[
You are currently viewing जालंधर में कोरोना से बिगड़ रहे हालात , 29 साल की युवती समेत 5 लोगों की मौत , 446 नए पॉजिटिव केस मिले
5-people-including-a-29-year-old-woman-died-from-corona-in-jalandhar-446-new-positive-cases-found

जालंधर में कोरोना से बिगड़ रहे हालात , 29 साल की युवती समेत 5 लोगों की मौत , 446 नए पॉजिटिव केस मिले

जालंधर (अनुराग ) : जालंधर में मंगलवार को कोरोना से 29 साल की युवती समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की गिनती 994 हो गई है। इसके अलावा 446 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं लेकिन इनमें से 391 जालंधर जिले से हैं जबकि 55 मरीज बाहरी जिले के रहने वाले हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की गिनती 3109 हो चुकी है। जिले में अब कन्फर्म केस 34571 हो चुके हैं जबकि इनमें से 30648 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

मंगलवार को यह मरीज बस्ती शेख, रामा मंडी, दशमेश नगर, कालिया कॉलोनी, एल्डिको ग्रीन, जेपी नगर, वडाला चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, डिफेंस कॉलोनी, बस्ती बावा खेल, बस्ती गुजां, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, किशनपुरा, गोल्डन एवेन्यू आदि इलाकों से आए हैं।

 

source link


Leave a Reply