[
You are currently viewing जालंधर रेलवे स्टेशन के पास ढाबे में लगी भीषण आग, सामान जलने से बड़े नुकसान की आशंका
fire in Dhaba near Jalandhar railway station

जालंधर रेलवे स्टेशन के पास ढाबे में लगी भीषण आग, सामान जलने से बड़े नुकसान की आशंका

जालंधर ( अनुराग ) : जालंधर में मंगलवार दोपहर को रेलवे स्टेशन के पास एमआर ढाबे में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग ने देखते ही देखते रेस्टोरेंट में रखें एलपीजी सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद आग भड़क गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से इस पर काबू पा लिया। कीमती सामान जलने के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई गई है।

दुकान के मालिक ने बताया कि ढाबे में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। आग बढ़ने पर इसने ढाबे में रखे एलपीजी सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया। ढाबे में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद ढाबे के स्टाफ और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझाने के दौरान ढाबे के मालिक मनीष के दोनों हाथ भी झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की एक गाड़ी भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना यह आग बड़े हादसे की शक्ल ले सकती थी।

 

source link


Leave a Reply