[
You are currently viewing इंडिगो की उड़ानों में जारी संकट के बीच सरकार ने लागू किया फेयर कैप

इंडिगो की उड़ानों में जारी संकट के बीच सरकार ने लागू किया फेयर कैप

नेशनल न्यूज़ : इंडिगो की उड़ानों में जारी संकट के बीच उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय ने सभी प्रभावित रूटों पर Fare Cap लागू कर दिया है, ताकि एअरलाइंस अत्यधिक किराया वसूल न कर सकें और संकट में फंसे यात्रियों का शोषण न हो। यह फैसला तत्काल प्रभाव से 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है।

दूरी के हिसाब से तय हुआ किराया

सरकार ने हवाई यात्रा की दूरी के आधार पर किराए की अधिकतम सीमा तय कर दी है। यह नियम केवल घरेलू इकॉनमी क्लास की उड़ानों पर लागू होगा।

दूरी (किलोमीटर)

0 – 500 KM

₹7,500

500 – 1000 KM

₹12,000

1000 – 1500 KM

₹15,000

1500 KM से ज्यादा

₹18,000

सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस अधिकतम सीमा में एयरपोर्ट डेवलपमेंट फीस (UDF), पैसेंजर सर्विस फीस (PSF) और टैक्स शामिल नहीं हैं। यह कैप बिजनेस क्लास और UDAN योजना के तहत चलने वाली उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

इंडिगो ने भी दी यात्रियों को बड़ी राहत

सरकार के फैसले के बाद इंडिगो एयरलाइन ने भी संकट के दौरान यात्रियों को राहत देने की घोषणा की है, जो इस प्रकार है।

कैंसिलेशन चार्ज किया माफ: 5 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक की यात्रा वाले सभी टिकटों पर कैंसिलेशन चार्ज पूरी तरह माफ रहेगा।

री-शेड्यूलिंग फ्री: टिकट री-शेड्यूल करने पर कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऑटोमैटिक रिफंड: रद्द उड़ानों का रिफंड ऑटोमेटिक रूप से यात्रियों के मूल भुगतान माध्यम में वापस भेजा जाएगा। इसके लिए यात्रियों को कोई अतिरिक्त कार्रवाई नहीं करनी होगी।


Leave a Reply