[
You are currently viewing कर्ज के कारण परिवार के सभी 6 लोगों ने जहर पीया, 3 की मौत; 500 रु. में बेटी की साइकिल तक बेच दी थी
All 6 members of the family drank poison due to debt, 3 died

कर्ज के कारण परिवार के सभी 6 लोगों ने जहर पीया, 3 की मौत; 500 रु. में बेटी की साइकिल तक बेच दी थी

वडोदरा : व्यापार में ऐसा घाटा लगा कि एक परिवार के छह लोगों ने कोल्ड्रिंक के साथ कीटनाशक पीकर जान देने का फैसला कर लिया। तीन की मौत हो गई। बाकी तीन की हालत गंभीर है। मामला गुजरात के वडोदरा का है। परिवार के मुखिया का सब कुछ बिक चुका था। उन्होंने आखिरी में पेट पालने के लिए पहले अपनी मोपेड और फिर बेटी की साइकिल तक 500 रुपए में बेच दी थी।

सभी उम्मीदें टूट गईं, तब बुधवार को एकसाथ जान देने का फैसला कर लिया। मृतकों में नरेंद्र सोनी (68), उनका 4 साल का पोता पार्थ और 17 साल की बेटी रिया शामिल है। नरेंद्र की पत्नी दीप्ती, बेटा भाविन और बहू उर्वशी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 

source link


Leave a Reply