जालंधर : अब OTP और आधार कार्ड नंबर की बजाये इस तरीके से Digi Locker से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे विधार्थी। विद्यार्थियों को अपने सर्टिफिकेट साथ रखने और कहीं गुम होने की चिंता नहीं सताएगी। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की तरफ से डिजि लाकर से सर्टिफिकेट और मार्कशीट निकलवाने का सुविधा शुरू कर दी है।

विद्यार्थियों को अपने दसवीं और 12वीं के सर्टिफिकेट पाने के लिए न तो आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी और न ही मोबाइल नंबर पर आने वाले वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की। अब विद्यार्थी केवल अपना चेहरा दिखाकर सर्टिफिकेट की फाइल डाउनलोड कर सकेगा। इसके लिए बोर्ड की तरफ से डिजि लाकर के साथ फेशियल रिकाग्नीशन सिस्टम शुरू किया गया है, जो एक मोबाइल एप्लिकेशन है।विद्यार्थी जब अपना इस सिस्टम में अपना चेहरा दिखाएंगे तो डिजि लाकर के डेटाबेस में दर्ज उसकी डिजिटल तस्वीर से इसे मैच किया जाएगा। विद्यार्थी का चेहरा मैच होने पर तुरंत फाइल डाउनलोड की जा सकेगी।















