जालंधर( अनुराग): बीते दिन 30 मई 2020 को हमारे न्यूज़ चैनल INDIA LIVING NEWS ने एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें कैलाश मार्केट गुज्जा पीर रोड के दुकानदारों ने बताया था की मार्केट में एक बिजली का खंबा पिछले कुछ महीनों से गिरने की स्थिति में है इसकी कंप्लेंट भी पीएसपीएल डिपार्टमेंट को की हुई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी. खंबा गिरने के कारण कोई भी जानी माली नुकसान हो सकता था.

हमारे चैनल में खबर प्रकाशित होने के महज 3 दिन बाद ही पीएसपीएल डिपार्टमेंट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों की समस्या को हल करवाया, और टूटे खंभे की जगह पर नया खंबा लगवा दिया गया है. इस मौके पीएसीएल के लाइनमैन दर्शन सिंह ने बताया कि डिपार्टमेंट की तरफ से उन्हें एक दिन पहले ही इस बाबत आदेश मिल गया था के खंबे को बदला जाए, पर मौसम की खराबी को देखते हुए 1 दिन बाद आज इस बिजली के खंभे को बदल दिया जाएगा .दुकानदारों ने राहत की सांस ली है, कैलाश मार्केट के दुकानदारों ने हमारे न्यूज़ चैनल का भी धन्यवाद किया और आभार जताया.
खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.












