[
You are currently viewing प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा गोली लगने से घायल हुए, अस्पताल में भर्ती
Oplus_131072

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा गोली लगने से घायल हुए, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड : बड़ी खबर सामने आई है कि प्रसिद्ध फिल्म एक्टर गोविंदा को गोली लग गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लगने की वजह से एक्टर जख्मी हो गए हैं। उनके पैरों पर गोली लगी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है, वो घर में अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और उसी वक्त गलती से गोली चली और उनके पैरों में चोट आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार इस वक्त वह आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है।

फिलहाल एक्टर की हेल्थ को लेकर अभी तक उनके परिवार या रिश्तेदार का कोई अपडेट सामने नहीं आया है।


Leave a Reply