[
You are currently viewing जालंधर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, SBI ब्रांच के बाहर रोष प्रदर्शन
bank-employees-sit-on-strike-in-jalandhar-demonstrating-fury-outside-sbi-branch

जालंधर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, SBI ब्रांच के बाहर रोष प्रदर्शन

जालंधर ( अनुराग ): पब्लिक सेक्टर बैंकों निजीकरण किए जाने को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर बैठ गए है। सोमवार को बैंक कर्मी एसबीआई की मेन ब्रांच में एकत्रित हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। दो दिवसीय हड़ताल से करोड़ों का कारोबार प्रभावित होगा।

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंक हड़ताल की जा रही है। पहले दिन बैंक में कोई कार्य नहीं हुआ। बैंकों के बाहर तला जड़ा रहा। फोरम के सदस्यों ने कहा कि बजट में दो पब्लिक सेक्टर बैंक को प्राइवेट करने की तैयारी है जो सरासर गलत है। सरकार प्राइवेट को बढ़ावा दे रही है। पहले भी सरकार बैंकों को एक दूसरे में मर्ज कर रही है। दो दिन की हड़ताल में ना ही नकद की ट्रांस्जेक्शन( लेन-देन) होगी, ना ही चेक क्लीयर होंगे।

 

source link


Leave a Reply