[
You are currently viewing अनुपमा ने खरीदी एक करोड़ रुपए की मर्सिडीज कार
Anupama bought a Mercedes car worth one crore

अनुपमा ने खरीदी एक करोड़ रुपए की मर्सिडीज कार

एंटरटेनमेंट डेस्क : फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ से सबके दिलों को जीतने वाली कलाकार रुपाली गांगुली ने मर्सिडीज बेंज कार खरीदी है। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। बता दे एक्टिंग और डायलॉग के लिए तो अनुपमा स्टार फेमस हैं ही, साथ ही अपनी सादगी के लिए भी रुपाली गांगुली खूब जानी जाती हैं।

रुपाली गांगुली के इस वीडियो में उनके बेटे रुद्रांश और पति अश्विन के वर्मा मम्मी और भाई भी नजर आ रहे हैं।गाड़ी लेने के बाद रुपाली खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। वहीँ इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दी है। गाड़ी वाली वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने तीन लोगों को थैंक्यू कहा है। रुपाली ने सबसे पहले अपने पति अश्विन वर्मा, उसके बाद ‘अनुपमा’ के डायरेक्टर राजन शाही और फिर अपने बेटे रुद्रांश को शुक्रिया कहा।


Leave a Reply