एंटरटेनमेंट डेस्क : टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध एक्टर अरविंद त्रिवेदी का 5 अक्टूबर की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी की उम्र 83 साल की थी। वहीँ अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर मिलने के बाद ‘रामायण’ में उनके साथ काम कर चुके अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया और उनके फैंस समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दे कि एक्टर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट शेयर कर दुख जताया है। वहीँ जानकारी अनुसार पिछले 2-3 दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी।