मोहाली : खबर है कि पंजाबी गायक मनकीरत औलख की लैंड क्लूजर गाड़ी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते चालान कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार गर गुरुपर्व के मौके पर मोहाली के सिंह शहीद गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे। इसी बीच पुलिस ने देखा तो गाड़ी की खिड़कियों पर काली फिल्म और हूटर लगा हुआ था। जिसके आधार पर मोहाली पुलिस द्वारा यह कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रोका गया।
मनकीरत औलख ने अपनी गाड़ी सोहाना सिंह शहीद गुरुघर के सामने खड़ी की थी, जैसे ही वह गुरु घर में माथा टेकने गए, उसके बाद पंजाब पुलिस के जवान गाड़ी के पास आए और गाड़ी की जांच की तो मनकीरत औलख की गाड़ी पर फिल्म और काले रंग का हूटर लगा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने मनकीरत औलख की कार का चालान कर दिया।