[
You are currently viewing फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन
Dinesh Phadnis, who played the character of Fredericks in the famous crime show CID, passes away.

फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन

एंटरटेनमेंट : सैड न्यूज़ है कि फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का चार दिसंबर को निधन हो गया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की रात करीब 12 बजे मौत हो गई। उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है।

सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ‘सीआईडी’ की पूरी स्टार कास्ट उनके आवास पर पहुंची। उन्होंने परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की। दिनेश की हालत गंभीर थी और वे अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वे लीवर डैमेज से लड़ाई लड़ रहे थे। 


Leave a Reply