मुंबई : SAD न्यूज़ है कि अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का निधन हो गया है। मिली जानकारी अनुसार नितेश का शव नासिक के होटल में मिला है। फिलहाल बताया जा रहा है उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था।
राइटर सिद्धार्थ ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 23 मई को रात करीब 1 बजे कार्डियक अरेस्ट आने के कारण 51 साल की उम्र में नितेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश बुधवार रात नासिक के पास इगतपुरी आए थे। वो ड्यू ड्रॉप होटल में ठहरे थे, जहां उनकी बॉडी मिली। प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। होटल वालों से पूछताछ की गई है। करीबियों ने बताया कि नितेश अक्सर कहानी लिखने के लिए यहां आते थे।
बता दे 1998 में नितेश की शादी अश्विनी कालसेकर से हुई थी। 2002 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की थी।