[
You are currently viewing खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा को नमन कर सीएम मान ने उन्हें किया याद
On the birth anniversary of Shaheed Bhagat Singh in Khatkar Kalan, CM Mann remembered him by paying homage to his statue.

खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा को नमन कर सीएम मान ने उन्हें किया याद

खटकड़ कलां : शहीद भगत सिंह की जयंती को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पूरे प्रदेश में भव्य स्तर पर मना रही है। इसे लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे। उन्होंने बलिदानी भगत सिंह यादगार और संग्रालय स्थल पर लगी उनकी प्रतिमा को नमन करके उन्हें याद किया। इस मौके उनके साथ आप के कई नेता भी मौजूद थे।

यहां संबोधित करते हुए CM भगवंत मान ने कहा कि यह जगह पूरे देशवासियों के लिए पवित्र जगह है। मान ने कहा अगर वे कुर्बानी नहीं देते तो वह लोग आज भी अंग्रेजों के गुलाम होते। इस अवसर पर उन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में शहीद भगत सिंह के नाम पर एक चेयर स्थापित करने का भी एलान किया। उन्होंने खेलों को लेकर स्टेट अवार्ड दोबारा शुरू करने की भी घोषणा की।

 


Leave a Reply