पंजाब : पंजाब के पूर्व डीजीपी और पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर से दुखदायी खबर है। मिली जानकारी अनुसार पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकिल अख्तर का मोहाली में संदिग्ध हालात में निधन हो गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उनकी जनाजे की नमाज आज शुक्रवार, 17.10.2025 को उनके पैतृक गांव हरदा खेड़ी (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) में असर की नमाज के बाद यानी 4:30 बजे अदा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी की बहू जैनब अख्तर पंजाब वक्फ बोर्ड की मेंबर रह चुकी है और सियासत में काफी सक्रिय हैं उनके पति का अचानक निधन होने से हर तरफ शोक की लहर है।
मां रजिया सुल्तान पंजाब की जानी-मानी नेता
मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और पंजाब पुलिस के डीजीपी पद से रिटायर हुए थे. वह कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. उनकी पत्नी रजिया सुल्तान पंजाब की जानी-मानी नेता हैं, जो मालेरकोटला से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. अकिल की अचानक मौत ने मुस्तफा परिवार समेत पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है. गांव हरड़ा खेड़ी में सन्नाटा पसरा है और लोग परिवार के दुख में शामिल होने पहुंच रहे हैं.













