[
You are currently viewing DIG भुल्लर रिश्वतकांड :100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी, CBI ने खंगाला रिकॉर्ड

DIG भुल्लर रिश्वतकांड :100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी, CBI ने खंगाला रिकॉर्ड

पंजाब : पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुए। सीबीआई जांच में नकदी, सोना, असलहा और कई लग्जरी चीजें मिली हैं। 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का भी पता चला है। कुछ संपत्तियां उन्होंने अपने परिवार और कुछ रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी हैं। सीबीआई अब उनकी संपत्ति से जुड़े सभी रिकार्ड्स खंगालने में लगी है।

सीबीआई ने भुल्लर के घर और अन्य ठिकानों से 7.50 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोना व गहने, 26 लग्जरी घड़ियां और चार हथियारों के साथ कुल 100 कारतूस बरामद किए। वहीं, डीआईजी के समराला फार्महाउस से 5.7 लाख रुपये, 9 पेटी (108 बोतलें) इम्पोर्टेड शराब और 17 कारतूस भी जब्त किए गए।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि भुल्लर की डायरी और बिचौलिये कृष्णू के घर से भी सरकारी दस्तावेज और बेनामी संपत्तियों के रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं। कृष्णू के घर से कुछ नष्ट किए कागजात मिले भी हैं। इन दस्तावेजों की पड़ताल और राजस्व विभाग से मिलाकर जांच जारी है


Leave a Reply