[
You are currently viewing पंजाब में ज्वेलर शॉप में घुसे लुटेरों से भिड़ा दुकान मालिक , भागते हुए बदमाशों ने मार दी गोली
Big news: Aam Aadmi Party councilor shot dead

पंजाब में ज्वेलर शॉप में घुसे लुटेरों से भिड़ा दुकान मालिक , भागते हुए बदमाशों ने मार दी गोली

अमृतसर : शहर के एक ज्वेलर ने बहादुरी दिखाकर उसे लूटने आए बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। भिड़ंत के दौरान गहना कारोबारी को लुटेरों ने टांग में गोली मार दी । लुटेरे मौके से फरार हो गए । सूत्रों की जानकारी के अनुसार फतेह सिंह कालोनी के पास बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने ज्वेलर साहिल की दुकान में घुसकर उसे लूटने का प्रयास किया।

जब कारोबारी साहिल ने आरोपितों का विरोध किया तो भाग रहे बदमाशों में से एक लुटेरे ने उनकी टांग पर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार साहिल की दुकान के बाहर एकत्र होने शुरू हो गए। इसके बाद लुटेरे डर गए और गहने छोड़कर अपनी बाइक लेकर फरार हो गए। मोके पर पहुंची पुलिस । घायल ज्वेलर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे।

 

source link


Leave a Reply