[
You are currently viewing हिमाचल के सोलन में 42 बारातियों से भरी बस खाई में पलटी

हिमाचल के सोलन में 42 बारातियों से भरी बस खाई में पलटी

हिमाचल : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के लुहारघाट क्षेत्र में एक निजी बस खाई में गिर गई । यह बस रामशहर थाना क्षेत्र के तहत वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे 42 रिश्तेदारों को लेकर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।इस दुर्घटना में लगभग 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया


Leave a Reply