[
You are currently viewing विंडसर पार्क निवासियों की समस्याएं जानने पहुंचे मेयर वनीत धीर, जल्द ही समस्याएं हल करने का दिया आश्वासन

विंडसर पार्क निवासियों की समस्याएं जानने पहुंचे मेयर वनीत धीर, जल्द ही समस्याएं हल करने का दिया आश्वासन

जालंधर :  शहर के विकास को लेकर हर समय कार्यरत रहने वाले शहर के मेयर वनीत धीर आज विंडसर पार्क निवासियों की समस्याएं सुनने पहुंचे। इस मौके विंडसर पार्क वेलफेयर सोसाइटी ने मेयर को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। विंडसर पार्क कॉलोनी की समस्याओं के बारे में सोसाइटी के प्रधान वैभव सचदेवा, महासचिव हरसिमरन सिंह सचदेवा, उपप्रधान वरुण गुप्ता व कैशियर लखविंदर पाल सिंह ने संयुक्त रुप से मेयर वनीत धीर को अवगत करवाया। 

सोसाइटी सदस्यों ने कॉलोनी के पार्क की साफ सफाई, सड़कों की मुरम्मत, नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने व सीवेज व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने का मांग पत्र मेयर को सौंपा। 

इस अवसर पर मेयर वनीत धीर ने जल्दी ही सारे कार्य करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि बाद जनता के सेवक है और यह उनका काम है वह ये सारे काम जल्दी ही करवा देंगे। उन्होंने कहा शहर को साफ सुथरा व समस्या रहित बनाना उनका पहला कर्तव्य है और वह इसके लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद पवन गुप्ता, राजन दिवान, पैटर्न नंदलाल वैध व राजेश कक्कड़, सहित कॉलोनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply