[
You are currently viewing रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर , श्री माता वैष्णो देवी के लिए 10 अप्रैल से चलेंगी और 7 जोड़ी ट्रेनें
Good news for railway passengers, 7 pairs of trains will run for Shri Mata Vaishno Devi from April 10

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर , श्री माता वैष्णो देवी के लिए 10 अप्रैल से चलेंगी और 7 जोड़ी ट्रेनें

जालंधर : भारतीय रेलवे ने जम्मू जाने वाली ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया है ताकि माता वैष्णो देवी, कटड़ा जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। रेलवे की तरफ से 10 अप्रैल से सात जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। नई चलाई जाने वाली ट्रेनों में इन साथ ट्रेनों को चलाया जाएगा।

1. जम्मूतवी से काठगोदाम (गाड़ी संख्या – 12208-07)

2. जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल जंक्शन (गाड़ी संख्या-12470-69)

3. जम्मूतवी से बरौनी (गाड़ी संख्या-12492-91)

4. माता वैष्णो देवी कटड़ा से पुरानी दिल्ली ( गाड़ी संख्या-14034-33)

5. माता वैष्णो देवी कटड़ा से कालका जी (गाड़ी संख्या-14504-03)

6. माता वैष्णो देवी कटड़ा से गाजीपुर सिटी (गाड़ी संख्या-14612-11) और

7. पठानकोट से नई दिल्ली (गाड़ी संख्या-22429-30)

 

source link


Leave a Reply