[
You are currently viewing बड़ी खबर : जालंधर के वाल्मीकि संगठनों का बंद की कॉल वापिस लेने से इन्कार, कहा बंद होगा पंजाब
BIG NEWS : Congress MP of Punjab received threat to blow him up

बड़ी खबर : जालंधर के वाल्मीकि संगठनों का बंद की कॉल वापिस लेने से इन्कार, कहा बंद होगा पंजाब

जालंधर : पंजाब बंद को लेकर शुरू कशमकश खत्म हो गई है। वाल्मीकि समाज के दो गुटों में बंटने के बाद जालंधर ग्रुप की तरफ से पंजाब बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कल पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा।

[metaslider id=25498]

जालंधर शहर के हर दुकानदार ने पंजाब बंद का समर्थन किया है। जालंधर ग्रुप का कहना है कि जो भी शरारती तत्व कौम के गद्दार यह कह रहे हैं कि 12 अगस्त पंजाब बंद में हमारा समर्थन नहीं है और पंजाब बंद की कॉल वापस ले रहे हैं, उन लोगों का समाज से बायकाट किया जाएगा। वाल्मीकि समाज और रविदास समाज की तरफ से पंजाब बंद है और बंद की कॉल वापस नहीं ली गई है।

जालंधर ग्रुप की तरफ से इस संबंध में जानकारी देते वाल्मीकि टाइगर फोर्स आल इंडिया प्रैजीडैंट अजय खोसला व वाइस वाइस प्रैजीडैंट विक्की व गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के प्रैजीडैंट जस्सी तल्हन ने कहा है कि कल पंजाब बंद है और होकर रहेगा। 

 

  1. [contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]


Leave a Reply