डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने क्रिसमस,नये साल और गुरपर्व के मौके पर पटाख़े चलाने सम्बन्धित आदेश किए जारी
जालंधर : डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने धारा 144 अधीन मिले आधिकारियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किये है कि समर्थ अधिकारी की मंजूरी के बिना कोई भी व्यक्ति क्रिसमस,नया साल और गुरपर्व के त्योहार मौके पटाख़े स्टोर नहीं कर सकेगा और न ही प्रदर्शित करगे और न ही बेचेगा। आदेशों में यह भी …