[
You are currently viewing पंजाब विधानसभा में पेश हुआ सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल-2023, CM बोले-सभी तक पहुंचे गुरबाणी
Sikh Gurdwara Amendment Bill-2023 introduced in Punjab Assembly, CM said - Gurbani reaches everyone

पंजाब विधानसभा में पेश हुआ सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल-2023, CM बोले-सभी तक पहुंचे गुरबाणी

जालंधर  : सिख गुरुद्वारा (संशोधन) बिल 2023 पंजाब विधानसभा में पास हो गया है। CM मान ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि जल्द ही 3622 करोड़ रुपए का RDF जारी कर दो वर्ना 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट खुल रही है। इसके बाद सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 संशोधन बिल भी पास कर दिया गया है।

CM भगवंत मान ने कहा कि 21 जुलाई तक एक चैनल के पास एकाधिकार है। उसके बाद सभी चैनलों पर अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल से गुरबाणी सभी चैनलों पर चलेगी। इसकी फीड फ्री होगी, जो भी चलाना चाहे, वह इसे चला सकता है। इसके बाद विधानसभा में पंजाब की यूनिवर्सिटीज का चांसलर गवर्नर की जगह मुख्यमंत्री को बनाने का बिल पेश कर दिया गया है।


Leave a Reply