जालंधर : जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े ज्वेलर की दुकान पर बड़ी लूट की वारदात हो गई । तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्टल और हथियार लेकर विजय ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और कुछ ही मिनटों में लाखों की नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान मालिक विजय के मुताबिक, उनके बेटे ने सुबह दुकान खोली थी। तभी तीन लुटेरे अंदर घुसे और आते ही पिस्टल तानकर धमकाने लगे। एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से काउंटर का शीशा तोड़ा, जबकि दूसरे दो लुटेरे गहने और नकदी समेटने लगे।लुटेरों ने दुकान मालिक के बेटे को धमकाकर तिजोरी से नगदी निकालने को कहा। उन्होंने करीब दो मिनट में नकदी और गहनों से बैग भर लिया और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित परिवार के अनुसार, लुटेरे लाखों रुपये नकद और कीमती गहने लेकर भाग गए। घटना के बाद इलाके में भय और रोष का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही भार्गव कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। स्थानीय ज्वेलर्स ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।













