[
You are currently viewing रिफर्बिश्ड आईफोन- यहां 52999 रुपए का आईफोन 7 महज 18999 में खरीदने का मौका मिल रहा है , जानिए सारी जानकारी
Refurbished iPhone - Here is a chance to buy an iPhone 7 for Rs 52999 in just 18999, know all the information

रिफर्बिश्ड आईफोन- यहां 52999 रुपए का आईफोन 7 महज 18999 में खरीदने का मौका मिल रहा है , जानिए सारी जानकारी

नई दिल्ली (अक्षय ): फ्लिपकार्ट टूगुड (2gud) आईफोन पर धमाकेदार ऑफर दे रही है। यहां पर रिफर्बिश्ड आईफोन 7 को 20,000 रुपए से भी कम में खरीदा जा सकता है। इसके 32GB और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल शामिल हैं। आईफोन 7 के 128GB मॉडल की कीमत 52,999 रुपए है, लेकिन इसका रिफर्बिश्ड मॉडल सिर्फ 18,999 रुपए में मिल रहा है।

क्या होते हैं रिफर्बिश्ड आईफोन

ई-कॉमर्स कंपनियां एक्सचेंज ऑफर के चलते ग्राहकों से स्मार्टफोन खरीद लेती हैं। इसके बाद इन स्मार्टफोन में यदि किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो उन्हें ठीक कर लिया जाता है। साथ ही, इनकी बॉडी को चेंज करके इन्हें पूरी तरह नए जैसा कर दिया जाता है। ऐसे फोन को गैजेटवुड (Gadgetwood) वारंटी कार्ड भी दिया जाता है। ये वारंटी 6 महीने या उससे ज्यादा के लिए होता है। इन्हें स्मार्टफोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। फिर कंपनी इन्हें नए सिरे से डिस्काउंट कीमत के साथ बेच देती है। फ्लिपकार्ट ने रिफर्बिश्ड आइटम के लिए टूगुड (2gud) नाम का प्लेटफॉर्म भी बना लिया है।

नोट: रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग हो सकती है।

 

source link


Leave a Reply