टोरंटो : कनाडा के ओंटारियो प्रांत में नायग्रा क्षेत्र के लिंकन शहर में एक पंजाबी युवती अमनप्रीत सैनी (27) की हत्या की दुखद खबर है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे 27 वर्षीय मनप्रीत सिंह के खिलाफ देशव्यापी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 21 अक्टूबर को लिंकन स्थित चार्ल्स डेली पार्क से अमनप्रीत सैनी का शव मिला था। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह एक योजनाबद्ध हमला था। अमनप्रीत सैनी मूल रूप से पंजाब के संगरूर जिले से थीं और कुछ वर्षों से टोरंटो में रह रही थीं। पुलिस ने बताया कि मुख्य संदिग्ध मनप्रीत सिंह, जो ब्रैम्पटन का निवासी बताया जा रहा है, हत्या के बाद फरार हो गया और संभव है कि कनाडा से बाहर चला गया हो। उसके खिलाफ द्वितीय-डिग्री मर्डर का मामला दर्ज किया गया है।नायग्रा रीजनल पुलिस ने बताया कि यह हमला लक्षित था और आम जनता के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है। पुलिस टीमें गवाहों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साक्ष्य जुटा रही हैं।
कनाडा में पंजाबी युवती की निर्मम हत्या , फैली सनसनी
- Post author:Anurag Kondal
- Post published:October 27, 2025
- Post category:World
- Post comments:0 Comments













