लुधियाना 11 जनवरी : खबर है कि पंजाब के जिला लुधियाना में कल सुबह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी। वहीँ यात्रा से पहले लुधियाना पुलिस ने ट्रैफिक रूट जारी किया है। ताकि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस प्लान में जीएनई कॉलेज रोड से दिल्ली जाने वाले लोग नाभा, मलेरकोटला और पटियाला के रास्ते का इस्तेमाल करें। वहीं जैसे ही यात्रा दोराहा पार करेगी तो दोराहा एरिया की ट्रैफिक दक्षिणी बाईपास टिब्बा पुल से होकर गुजरेगी। टिब्बा पुल के जरिए लोग खन्ना और नीलों जा सकेंगे।
समराला बाईपास से जाने वाले लोग माछीवाड़ा, साहिब से होते हुए पटियाला, दिल्ली, अंबाला के रास्ते का इस्तेमाल करें। यही रूट मोरिंडा, खरड़, बनूड़ और राजपुरा जाएगा। इसी तरह लुधियाना की तरफ से आना वाला ट्रैफिक साहनेवाल, कोहाड़ा, नीलों पुल, समराला और खरड़ जाएगा। जिस किसी भी व्यक्ति ने किसी काम से घर से निकलना है तो वह करीब आधा घंटा पहले निकले। राहुल गांधी के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत कर दी गई है।
नो एंट्री पॉइंट
– समराला से खन्ना और बीजा साइड बंद। – मलेरकोटला से पायल, बीजा और खन्ना साइड बंद। – बीजा से दोराहा बंद। – नीलों पुल से दोराहा बंद। – दक्षिणी बाईपास लुधियाना से दोराहा बंद।