[
You are currently viewing जरूरी खबर : 1 नवंबर से बदलने जा रहे हैं आधार कार्ड से जुड़े 3 बड़े नियम

जरूरी खबर : 1 नवंबर से बदलने जा रहे हैं आधार कार्ड से जुड़े 3 बड़े नियम

Aadhaar Card New Rules : आधार कार्ड से जुड़े नियमों में 1 नवंबर 2025 से कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. 1 नवंबर 2025 से आधार अपडेट, आधार-पैन लिंकिंग, से जुड़े बड़े बदलाव होने वाले हैं. इसके अलावा अब आपको आधार में अपनी जानकारी अपडेट करने के लिए नामांकन केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी.

अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी बदल सकते हैं. ये सुविधा आधार को और आसान व सुरक्षित बनाने के लिए लाई गई है. साथ ही, आधार को पैन कार्ड से जोड़ना भी अब जरूरी हो गया है. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है.

आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

पहला बड़ा बदलाव है आधार की जानकारी अपडेट करने का. पहले इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन अब आप घर से ही ऑनलाइन सब कुछ अपडेट कर सकते हैं. आप जो जानकारी देंगे, जैसे नाम या पता, वो सरकारी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड से अपने आप चेक हो जाएगी. इससे अपडेट की प्रोसेस तेज, आसान और सुरक्षित हो जाएगा.

पहले केंद्र पर जाकर लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ये काम कुछ मिनटों में हो जाएगा. आधार केंद्रों पर अपडेट की फीस भी बदल गई है. नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलने के लिए 75 रुपये लगेंगे. अगर आपको फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग या फोटो अपडेट करना है, तो 125 रुपये देने होंगे. बच्चों के लिए 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त है. ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट 14 जून 2026 तक मुफ्त है, लेकिन केंद्र पर इसके लिए 75 रुपये लगेंगे. आधार का प्रिंट निकालने की फीस 40 रुपये है. अगर आप घर पर नामांकन चाहते हैं, तो पहले व्यक्ति के लिए 700 रुपये और उसी पते पर हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपये लगेंगे.इसके अलावा एक और बदलाव है और वो है आधार-पैन लिंकिंग. अब हर पैन धारक को 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से जोड़ना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. यानी आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.


Leave a Reply