लुधियाना : लुधियाना में एक बच्चा चलते-चलते अचानक सीवरेज के खुले मैनहोल में गिर गया। मैनहोल का ढक्कन खुला होने की वजह से बच्चा मैनहोल के गड्ढे में गिर गया। वह अंदर ही काफी देर तक चिल्लाता रहा। पास से गुजर रहे दूसरे बच्चे ने शोर मचाकर वहां लोगों को इकट्ठा किया। इसके बाद एक युवक ने बच्चे को हाथ से खींचकर बाहर निकाला। घटना लुधियाना राहों रोड के जगीरपुर के पास गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी की है।
सीवरेज में गिरे बच्चे को हल्की चोटें भी आई। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में बीच रास्ते में मैनहोल का ढक्कन खुला था। इसके लिए कई बार अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं। साथ ही कॉलोनी में कई और सीवर के ढक्कन खुले हैं। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।बच्चे के सीवरेज में गिरने की घटना शुक्रवार की बताई जा रही है













