पंजाब : पटियाला संगरूर रोड स्थित भाखड़ा नहर से मिला शव हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके में रहने वाली निशा का निकला था। 22 वर्षीय निशा एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी और चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में बतौर पीजी रहती थी।
प्रपात जानकारी अनुसार 20 जनवरी की शाम को वह अपने प्रेमी के साथ पीजी से निकली थी, जिसके बाद से ही वह लापता थी। 21 जनवरी की शाम को निशा का शव भाखड़ा नहर से अर्धनग्न हालत में लावारिस बहता हुआ मिला था, जिसे भोले शंकर डायवर्स क्लब के गोताखोर शंकर भारद्वाज की टीम ने बाहर निकाला था।
22 जनवरी की सुबह परिवार के सदस्यों ने राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में पहचान की, जिसके बाद रोपड़ जिले के थाना सिंहभगवंतपुर की पुलिस टीम शव को अपने साथ रोपड़ ले गई। जहां पर पोस्टमार्टम करते हुए निशा के प्रेमी के खिलाफ कत्ल केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार निशा सोनी 22 साल की है और मंडी हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ में एयर होस्टेस का कोर्स करने आई थी। यहां चंडीगढ़ में वह पीजी के तौर पर रही थी, जिसकी दोस्ती फतेहगढ़ साहिब के रहने वाला युवराज नाम के युवक के साथ हुई थी।
20 जनवरी की शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में निशा अपने प्रेमी युवराज के साथ जाती दिखाई देती है, जिसके बाद से ही वह उसका फोन लगातार स्विच ऑफ चल रहा था।
रोपड़ पुलिस ने लड़की के परिवार के बयानों पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करते हुए इसे हिरासत में लिया है। फिलहाल मौत की वजह व कत्ल की पूरी कहानी जानने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।