लुधियाना : व्यक्ति को मरा समझ कर परिवार ले गया शवगृह, लेकिन फिर उसकी साँसे लगी चलने ………

You are currently viewing लुधियाना : व्यक्ति को मरा समझ कर परिवार ले गया शवगृह, लेकिन फिर उसकी साँसे लगी चलने ………

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना से अजीबो गरीब खबर सामने आयी है। जानकारी मिली है कि यहां हलवारा में एक परिवार के लोग व्यक्ति को मरा समझकर अस्पताल के मुर्दाघर में शव रखवाने पहुंच गए। लेकिन जब वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे चेक किया तो लगा कि व्यक्ति जिंदा है। डॉक्टर ने उसे सीपीआर दिया और व्यक्ति की सांसे चलने लगी।

मिली जानकारी अनुसार दशमेश खालसा चैरिटेबल अस्पताल हेरां के डॉ. सरफराज ने ये चमत्कार कर दिखाया है। गांव ढोलण वासी चमकौर सिंह को मरा समझ उसका परिवार अस्पताल के शवगृह में रखने आया था। डॉ. सरफराज को आभास हुआ कि उसकी सांसें चल रही हैं और वह जिंदा है।

उन्होंने बिना वक्त गवाए चमकौर को सीपीआर देने के अलावा अन्य जरूरी चिकित्सीय सुविधा दी तो उसे होश आ गया और बोलने लगा। यह चमत्कार देखकर परिवार की खुशी और हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा। चमकौर के नजदीकी रिश्तेदारों के दूरदराज से आने के चलते परिवार दो दिन बाद अंतिम संस्कार की योजना बना रहा था, जिसके चलते शवगृह पहुंच गए लेकिन वह जिंदा निकला।

डॉ. सरफराज ने चमकौर को तुरंत बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद परिवार ने उसे जगरांव के कोकला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश में जुट गए हैं।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu