खुशखबरी : अमूल ने दूध की कीमत घटाई, जाने कितना हुआ रेट

You are currently viewing खुशखबरी : अमूल ने दूध की कीमत घटाई, जाने कितना हुआ रेट

नेशनल न्यूज़ : देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। यह पहला मौका है जब अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इस तरह की कटौती की है। अब अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें 1 रुपये कम हो गई हैं।

नई कीमतें इस प्रकार हैं:

अमूल गोल्ड – ₹66 से घटकर ₹65
अमूल फ्रेश – ₹54 से घटकर ₹53
अमूल टी स्पेशल – ₹62 से घटकर ₹61
इस कीमत में कटौती से उपभोक्ताओं को रोजाना के खर्चों में थोड़ी राहत मिलेगी

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu