नेशनल न्यूज़ : 16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान पर उन्हीं के घर में हमला हुआ जिसमें वो घायल हो गए थे। हालांकि अब वो ठीक हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। लेकिन इसी बीच एक और शॉकिंग खबर आ रही है कि फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस इस मामले में चौकन्नी हो गई है और जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से उन्हें धमकी भरी मेल आई है। कपिल शर्मा के अलावा सुगंधा मिश्रा, राजपाल यादव और रैमो डिसूजा को भी धमकी मिली है।
बता दें कि कपिल शर्मा और उनके परिवार को दर्दनाक मौत देने की धमकी मिली है।
कपिल ने नहीं की अभी पुष्टि
कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है ये खबर सामने आ रही हैं। लेकिन अभी तक न तो कॉमेडियन की ओर से और न ही रिश्तेदारों की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सिर्फ ये जानकारी मिल पा रही है कि धमकी वाले ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है।