नेशनल न्यूज़ : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी को चाकू से हमला हुआ था। इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। 21 जनवरी को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल से बाहर आते ही सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की, जिसने उनकी जान बचाई.
उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है. सैफ ने भजन सिंह से मुलाकात की और दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.सैफ ने मंगलवार को ही अस्पताल में ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की थी. इन फोटोज में सैफ व्हाइट शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है. सैफ ने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ बैठकर फोटो कराई है.
इस फोटो में दोनों स्माइल करते हुए और बात करते हुए नजर आ रहे हैं. भजन सिंह फोटो में मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो सैफ ने कथित तौर पर ऑटो ड्राइवर को मदद के लिए इनाम भी दिया है. बता दे कि सैफ की मदद करने के लिए ड्राइवर को एक संस्था ने 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.