लुधियाना में ससुरालियों ने बहू को तेल डाल कर जला डाला

You are currently viewing लुधियाना में ससुरालियों ने बहू को तेल डाल कर जला डाला

लुधियाना : पंजाब में लुधियाना के जगरांव में एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की घटना सामने आई है, जिसके बाद महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। बताया जा रहा है कि जगरांव के गांव सवद्दी कलां में ससुरालियों ने बहू को तेल डाल कर जला डाला। पीड़िता की पहचान सुखजीत कौर के तौर पर हुई है, जोकि अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।

पीड़िता की बहन ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता की बहन सुमनप्रीत कौर का कहना है कि नौ वर्ष पहले उसकी बहन सुखजीत कौर की शादी गांव सवद्दी कला के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के साथ हुई थी। गुरप्रीत सिंह पेशे से टैंपू चालक है और छोटा हाथी पर लोगों का सामान छोड़कर ही अपने परिवार का गुजारा करता है। शादी के एक साल बाद सुखजीत कौर के घर बेटी पैदा हुई।

सुमनप्रीत कौर के मुताबिक दो दिन पहले शुक्रवार को उसे मुल्लापुर के पंडोरी नर्सिग होम्स से नर्स का फोन आया कि उसकी बहन सुखजीत कौर आग से बुरी तरह से झुलस गयी है और उसके ससुराल वाले उसे गंभीर हालत में पंडोरी अस्पताल छोड़ गए हैं। जब वह अस्पताल पहुंची तो उसकी बहन की हालत काफी खराब थी, जिसके बाद डाक्टर ने उसे डीएमसी अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu