पंजाब में जालंधर समेत 4 शहरों में 26 जनवरी से ऑनलाइन कटेंगे चालान , नियम तोड़ने पर घर पहुंचेगा चालान

You are currently viewing पंजाब में जालंधर समेत 4 शहरों में 26 जनवरी से ऑनलाइन कटेंगे चालान , नियम तोड़ने पर घर पहुंचेगा चालान

जालंधर : चंडीगढ़ की तर्ज पर अब पंजाब में भी ऑनलाइन चालान किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था 26 जनवरी से पंजाब के 4 शहरों में शुरू होने जा रही है। जिनमें मोहाली, जालंधर, अमृतसर और लुधियाना शामिल हैं। बताया जा रहा हैकि ट्रैफिक सिंग्नलस पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल पूरा हो चुका है। इसलिए इन शहरों में 26 जनवरी से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

अब इन शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ इन कैमरों की निगरानी में रहेगी। कैमरों के लिए इन सभी शहरों में कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी 24 घंटे मॉनीटरिंग करेंगे। यहीं से नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान तैयार होंगे और डाक के जरिये घर पहुंचेंगे।

बताया जा रहा है कि ऑनलाइन चालान करने के लिए जालंधर शहर में 183 जंक्शनों पर 24/7 निगरानी के साथ 1000 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 978 फिक्स्ड कैमरे, 15 पीटीजेड कैमरे और 10 चेहरे की पहचान करने वाले कैमरे हैं। प्रशासन का कहना है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और शरारती अनंसरों पर भी पैनी नजर रहेगी। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों के चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाले वाहनों के चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य किया जा रहा है।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu