पंजाब में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द, डीजीपी गौरव यादव ने आदेश जारी किये

You are currently viewing पंजाब में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द, डीजीपी गौरव यादव ने आदेश जारी किये

पंजाब : खबर है कि राज्य के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां आगामी 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस लेकर डीजीपी पंजाब गौरव यादव की ओर से आदेश जारी किए गए है।आदेश में कहा गया है कि आगामी 27 जनवरी तक किसी भी पुलिस कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। ध्यान रहे कि गणतंत्र दिवस को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों व आईबी की ओर से राज्य में बम धमाकों का अलर्ट जारी कर रखा है। इसे लेकर सभी जिलों के सीपीज और एसएसपीज को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

गणतंत्र दिवस को लेकर सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले सभी जिलों में हर जोर विशेष अभियान स्पेशल डीजीपी कानून व व्यवस्था अर्पित शुक्ला की ओर से दिए गए है।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu