60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज, इतना होगा शादी का बजट

You are currently viewing 60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज, इतना होगा शादी का बजट

वर्ल्ड न्यूज़ : दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं. 60 साल के बेसोज दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. शादी की तारीख, उसका वेन्यू सब तय हो गया है. जेफ बेजोस की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज़ एक फेमस टीवी जर्नलिस्ट, टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट है. वह 2023 से जेफ बेजोस के साथ रिश्ते में हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी अगले शनिवार यानी 28 दिसंबर को होने वाली है, हालांकि अब तक जेफ बोसेज या फिर लॉरेन सांचेज की ओर से शादी की डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस शादी को यादगार बनाने के लिए बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और जॉर्डन की क्वीन रानिया जैसी शख्सियतें शामिल हो सकती हैं.

जाहिर है कि शादी अगर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स की होगी तैयारी भी उतनी ही खास होगी. जेफ और लॉरेन की शादी कोलोराडो के एस्पेन शहर में आयोजित होगी. इस शादी को बेहद भव्य बनाया जाएगा. शादी के लिए तैयारियां चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी का खर्च लगभग 600 मिलियन डॉलर यानी 5096 करोड़ रुपये तक हो सकता है.

दुनिया के Top-10 Billionaires की लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज जेफ बेजोस की नेटवर्थ के बारे में बात करे तो ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बेजोस 244 अरब डॉलर के मालिक हैं और महज बीते 24 घंटे में ही उनकी संपत्ति में जोरदार 1.39 अरब डॉलर का उछाल आया है. इस साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ में 66.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu