सर्दियों में इन जूस का करना चाहिए सेवन, इम्यूनिटी के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त

You are currently viewing सर्दियों में इन जूस का करना चाहिए सेवन, इम्यूनिटी के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त
These juices should be consumed in winters, immunity as well as health will remain good

हेल्थ : सर्दियों में खानपान का खास ख्याल रखना जरूरी है. गर्मियों में तो लोगों के पास जूस पीने के कई विकल्प होते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में लोग ठंडी चीजों से परहेज करते हैं. वैसे तो अधिकतर लोग सर्दियों में गाजर और चुकंदर का जूस पीते ही हैं, लेकिन आप चाहें तो अपनी विंटर डाइट में दूसरे जूस भी शामिल कर सकते हैं. जानें सर्दी में कौन सा जूस पीना चाहिए.

चुकंदर गाजर और अदरक

सर्दियों में चुकंदर, गाजर और अदरक का जूस पीना काफी फायदेमंद होता है. अदरक की तासीर गर्म होती है, ऐसे में इस जूस को पीने से आपको गर्माहट मिलेगी. आप चुकंदर, गाजर और अदरक के जूस को वर्कआउट करने से पहले और बाद में पी सकते हैं. यह विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है. इस जूस में आयरन, विटामिन ए और विटामिन सी होता है. इससे एनीमिया की समस्या दूर होती है और इम्यूनिटी बढ़ती है.

गाजर का जूस

सर्दियों में कई लोग गाजर को खाते हैं. गाजर का जूस बनाने के लिए आप इसमें ग्रीन एप्पल और संतरे का रस भी मिला सकते हैं. इससे जूस स्वादिष्ट और पौष्टिक बनेगा. यह जूस विटामिन C, विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इससे आपकी इम्यूनिटी बढ़ेगी, आंखों की रोशनी भी तेज होगी. इस जूस को पीने से आप जल्दी से बीमार नहीं पड़ेंगे. गाजर का जूस इम्यूनिटी बढ़ाता है

खट्टे फलों का जूस

खट्टे फलों का जूस हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. खट्टे फलों में विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है. खट्टे फलों का जूस पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है और इंफेक्शन से बचाव होता है. खट्टे फलों का जूस पीने से लोग जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं, साथ ही यह जूस सर्दी-जुकाम से भी बचाता है. इसके लिए आप संतरे, मौसमी और अंगूर का जूस पी सकते हैं.

टमाटर सूप

सर्दियों में अक्सर ही लोग टमाटर सूप को अपनी डाइट में शामिल करते हैं. टमाटर सूप सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. टमाटर सूप में फाइबर, विटामिन बी9 या फोलेट काफी अच्छी मात्रा में होता है. साथ ही यह विटामिन C का भी अच्छा सोर्स है. इसे पीने से इंफेक्शन से बचाव होता है. इम्यूनिटी बढ़ती है और कब्ज की समस्या से भी राहत मिलती है. यह सूप वेट लॉस में भी सहायक होता है. इसके अलावा इस सूप को पीने से आप पूरी सर्दी फिट और हेल्दी रह सकते हैं.

स्ट्रॉबेरी और कीवी का जूस

सर्दियों में स्ट्रॉबेरी आसानी से मिल जाती है. इसलिए आप चाहें तो सर्दी के मौसम में स्ट्रॉबेरी और कीवी का जूस पी सकते हैं. स्ट्रॉबेरी और कीवी का जूस कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाव करता है. स्ट्रॉबेरी और कीवी के जूस में विटामिन C होती है, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu