पंजाब : सोशल मीडिया पर धोखा देकर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, लेकिन लोग फिर भी झांसे में आ रहे है. ऐसे ही अब एक और मामला पंजाब से सामने आया है. खबर है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदली और फिर प्यार शादी तक पहुंच गया। लेकिन जब शादी वाले दिन बाराती सजधज कर दुल्हन को लेने गए तो शादी वाली जगह पर न दुल्हन न उनका कोई पारिवारिक मैंबर नहीं मिला।
घंटों इंतजार के बाद भी जब दुल्हन या उनकी और से कोई नहीं पहुंचा, तो मजबूरन बारातियों को पुलिस हैल्पलाइन नंबर 112 की शरण लेनी पड़ी जिसके बाद संबंधित पुलिस थाना से लड़की वालों के बताए लैंडमार्क पर खड़े बारातियों के पास पहुंचे पीसीआर व पुलिस कर्मियों ने उनकी व्यथा सुन, अग्रिम कार्रवाई के लिए उन्हें अपने साथ थाने ले गए।
घटनाक्रम के अनुसार जिला जालंधर का 28 वर्षीय दीपक कुमार विदेश दुबई में लेबर का काम करता है। उसके मुताबिक 3 वर्ष पहले जिला मोगा की एक लड़की से इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हुई थी। ‘बस फिर क्या था’, धीरे-धीरे फोन नंबर एक्सचेंज हो गए। दोस्ती आगे बढ़ने लगी। फिर बातों का समय भी बढ़ने लगा व धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार से बात शादी तक पहुंच गई।
दीपक कुमार के मुताबिक उसे उसकी इंस्टाग्राम दोस्त ने अपना नाम मनप्रीत उर्फ प्रीत बताया था व खुद को पेशे से एक वकील बताया था। पीड़ित दीपक कुमार व उसके पिता प्रेमचंद ने बताया कि इस दौरान उनकी लड़की के घर वालों से फोन पर बात होती रही व उन्होंने शादी के लिए पहले 2 दिसंबर, सोमवार का दिन तय किया था जिसके लिए दूल्हा दीपक विदेश, दुबई से भारत आ गया था।
दीपक कुमार व उसके पिता प्रेम चंद ने बताया कि, लड़की के पिता के सड़क हादसे में चोट लग गई थी जिसके चलते लड़की वालों ने शादी 3-4 दिन आगे डालते हुए लड़के वालों को शुक्रवार को बारात मोगा लाने के लिए कहा था व लड़की वालों के मुताबिक शादी, मोगा के ‘रोज गार्डन पैलेस’ में रखी गई थी जिसके लिए बारात को गीता भवन मंदिर का लैंडमार्क बताकर उन्हें वहां रुककर इंतजार करने के लिए कहा गया था।
लड़के वालों के मुताबिक वे लोग अनेक गाड़ियों में सवार होकर कुल 150 के करीब बाराती जालंधर जिले से सुबह जल्दी चलकर दोपहर 1:30 बजे लड़की वालों के बताए निश्चित स्थान गीता भवन मंदिर के बाहर पहुंच गए थे जिसके बाद वे लोग लड़की वालों के बताए लैंडमार्क गीता भवन के बाहर खड़े लड़की वालों का इंतजार करने लगे लेकिन 4 घंटों से अधिक समय तक इन्तजार करने के बाद लड़की वालों की तरफ से कोई भी नहीं आया।
इसी बीच लड़की वालों ने बारातियों के फोन उठाने भी बन्द कर दिए और बारातिया को ये भी पता चला कि मोगा में तो कोई ‘रोज गार्डन’ नाम का पैलेस ही नहीं है, तो लड़के वाले खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे व मजबूरन उन्हें पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 की शरण लेनी पड़ी जिसके बाद पीसीआर सहित संबंधित थाना सिटी साउथ की पुलिस ने गीता भवन मंदिर के बाहर पहुंचकर बारातियों की व्यथा सुनी व उन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गए।