बाॅलीवुड न्यूज़ : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और तलाक की खबर सामने आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने अपनी 18 साल पुरानी शादी खत्म कर दी है। लंबे समय से दोनों के बीच अलगाव की अफवाहें उड़ रही थीं, और अब यह खबर औपचारिक रूप से कंफर्म हो गई है। चेन्नई फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी है, जिससे यह साबित हो गया कि दोनों के बीच अब कोई संबंध नहीं रहा। अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जो कपल कभी एक-दूसरे के लिए सब कुछ था, वह अलग हो गए?
शादी टूटने की वजह
धनुष और ऐश्वर्या की शादी के टूटने की एक प्रमुख वजह वर्कोहोलिज़म (काम में अत्यधिक व्यस्तता) बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धनुष अपने करियर में इतने व्यस्त हो गए थे कि वे अपनी पत्नी और परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे। वे हमेशा अपने काम में इतने तल्लीन रहते थे कि परिवार के साथ वक्त बिताने का वक्त ही नहीं मिल पाता था। इसके कारण दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरी बढ़ने लगी।
किसी करीबी सूत्र ने बताया कि ऐश्वर्या और धनुष की लड़ाई होती थी तो वो नई फिल्म साइन कर अपने आपको उसमें बिजी कर लेते थे। यही वजह थी कि पति-पत्नी के बीच में दरार की खाई बढ़ती ही चली गई। जिससे दोनों का डिवोर्स हुआ है।
बच्चों की कस्टडी रहेगी किसके पास
अब ये भी जान लेते हैं कि धनुष और ऐश्वर्या के तलाक के बाद उनके बच्चों की कस्टडी दोनों में से किसके पास रहने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों का पालन-पोषण दोनों एक साथ करने वाले हैं। हालांकि ये बच्चों के फेवर में काफी अच्छा है, क्योंकि बच्चों को पापा मम्मी दोनों का प्यार मिलेगा।