जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ढाबा मालिक अनिल कुमार की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने एक निजी न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 105, 3 (5) बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.सी.पी. निर्मल ने बताया कि दीपक राणा सहित अन्य व्यक्तियों ने आरोप लगाया था कि उन्हें ढाबा पर सब्जी में कीड़े मिले हैं। इस दौरान ढाबा मालिक के बेटे ने कहा था कि उन्हें परेशान न किया जाए क्योंकि उसके पिता हार्ट के मरीज हैं पर उक्त युवक न हटे। इस कारण अनिल कुमार की तबीयत बिगड़ गई और उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और दीपक राणा को गिरफ्तार किया गया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें