ट्रेंडिंग : आप सोच रहे होंगे क्या एक केले की कीमत इतनी भी हो सकती है कि वो करोड़ों में बिके . क्यूंकि आमतौर पर केले की कीमत पांच रुपये या अधिक से अधिक 10 रुपये तक होती है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ऊपर तस्वीर में जो टेप से चिपका केला आप देख रहे हैं, उसकी कीमत करोड़ों में हैं तो इस पर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है, आप सिर खुजलाने लगेंगे. फिर सोचेंगे, आखिर इस केले में ऐसा क्या खास, जो खरीदने के लिए लोग इतने पागल हो रहे हैं. असल में न्यूयॉर्क में एक दीवार पर टेप से चिपका यह केला नीलाम होने वाला है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख डॉलर (यानि 8 करोड़ रुपये से अधिक) रखी गई है.
जानकारी अनुसार ये टेप से चिपका केला असल में इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन की एक कलाकृति है, जिसे उन्होंने ‘कॉमेडियन‘ नाम दिया है. उन्होंने इसे व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत किया है, जिससे यह दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया. इसे सोथबी ऑक्शन हाउस द्वारा ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है, जिसकी बोली 20 नवंबर तक लगाई जा सकती है.
टेप से चिपका केला असल में इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन की एक कलाकृति है, जिसे उन्होंने ‘कॉमेडियन‘ नाम दिया है. उन्होंने इसे व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत किया है, जिससे यह दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया. इसे सोथबी ऑक्शन हाउस द्वारा ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है, जिसकी बोली 20 नवंबर तक लगाई जा सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केले के ऐसे तीन आर्टवर्क थे, जिनमें से दो बिक चुके हैं. बताया जाता है कि यह आर्टवर्क ग्लोबल व्यापार और उपभोक्तावाद का प्रतीक है. अगर आप इस आर्टवर्क को खरीदना चाहते हैं, तो ऑक्शन हाउस की ऑफिशियल वेबसाइट www.sothebys.com पर जाकर बोली लगा सकते हैं. ध्यान रहे, आपके पास केवल 20 नवंबर यानि कल तक का ही समय है.