मशहूर क्रिकेटर के बेटे ने बदला अपना जेंडर, लड़के से बना लड़की

You are currently viewing मशहूर क्रिकेटर के बेटे ने बदला अपना जेंडर, लड़के से बना लड़की

ट्रेंडिंग : खबर सामने आई है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने अपना सेक्‍स चेंज करवा लिया है। वहीँ अब वो सोशल मीडिया पर आर्यन नहीं बल्कि अनाया के नाम से जाने जाएंगे। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर के यह खबर साझा की है। 23 साल के आर्यन ने हार्मोन रिप्‍लेसमेंट थेरेपी से अपना जेंडर चेंज करवा लिया है।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने सेक्स चेंज सर्जरी के बाद अपने हॉरमोनल बदलावों के बारे में खुलकर बात की. जिन्होंने अब अपना नाम बदलकर अनाया रख लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें हॉरमोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के इफेक्ट के बारे में बात की. अनाया ने यह भी बताया कि सर्जरी को 11 महीने हो चुके हैं.

अनाया ने कहा, “पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने का मेरा सपना हमेशा मुश्किलों से भरा रहा. सुबह-शाम कड़ी मेहनत करना, मैदान पर अभ्यास करना और दूसरों की आलोचना का सामना करना, मुझे हर कदम पर संघर्ष करना पड़ा.”

अनाया ने आगे कहा, “लेकिन क्रिकेट के अलावा, एक और यात्रा थी – अपनी असली पहचान को स्वीकार करना. यह बहुत कठिन था, क्योंकि मुझे खुद को समझने और अपनी असली पहचान को अपनाने के लिए कई कठिन निर्णय लेने पड़े. फिट होने की सुविधा को छोड़ना और खुद के लिए खड़ा होना एक कठिन काम था, लेकिन मैंने यह किया.”

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu