‘क्राइम पेट्रोल’ के मशहूर टीवी अभिनेता नितिन चौहान का 35 की उम्र में निधन

You are currently viewing ‘क्राइम पेट्रोल’ के मशहूर टीवी अभिनेता नितिन चौहान का 35 की उम्र में निधन

बॉलीवुड : मशहूर टीवी कलाकार नितिन चौहान का निधन हो गया है। यह जानकारी नितिन के पूर्व सह-कलाकार ने एक पोस्ट के जरिए दी है। रियलिटी शो दादागिरी 2 के विजेता और मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 35 साल के थे। यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे नितिन। नितिन ने दादागिरी 2 शो के अलावा स्पिलट्सविला का सीजन 5 भी जीता था।एक्टर के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहने से टीवी इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया है.

नितिन को आखिरी बार स्क्रीन पर 2022 में सब टीवी के डेली सोप तेरा यार हूं मैं में देखा गया था. वहीं इस शो के उनके को-एक्टर्स, सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की और उनके पोस्ट से फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर ने सुसाइड की है.

विभूति ठाकुर ने दिवंगत एक्टर नितिन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में हैरान और दुखी हूं. काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती. काश तुम अपने शरीर की तरह मानसिक रूप से भी मजबूत होते,” अभिनेता सुदीप साहिर ने भी इंस्टाग्राम पर अपने को-एक्टर को श्रद्धांजलि दी और लिखा, “रेस्ट इन पीस दोस्त.”

बता दे फिलहाल नितिन की फैमिली या फिर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

उन्होंने दर्शकों के बीच में अपने अभिनय के द्वारा अपनी खास जगह बनाई थी। नितिन ने ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे टीवी शो में भी काम किया था और ‘क्राइम पेट्रोल’ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu