बॉलीवुड : फिल्म अभिनेता सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वहीँ अब खबर आ रही है कि अब उनके बाद सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी इस मामले में शामिल हो रहा है, जानकारी अनुसार उन्हें रायपुर के एक शख्स की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में एक बार फिर से सनसनी फैल गई है।
ये मामला सामने आते ही मुंबई पुलिस भी एक्टिव हो गई है और धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है। हालांकि, एक्टर को धमकी क्यों मिली, इसके पीछे की ये वजह सामने नहीं आई है। वहीं, आरोपी का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस भी रायपुर के लिए रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा थाना में शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल आया है। इतना ही नहीं जान बचाने के लिए उनसे करोड़ों रुपये की मांग भी की गई है। हालांकि, इस मामले में अभी तक एक्टर की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस धमकी भरे फोन कॉल के आने के बाद शाह रुख खान के मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।