श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड से आतंकी हमला, 12 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी

You are currently viewing श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड से आतंकी हमला, 12 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी

नेशनल न्यूज़ : बड़ी खबर है कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ। यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ। बताया जा रहा है ब्लास्ट की चपेट में करीब 10 लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने और आतंकियों की तलाशी के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu