बॉलीवुड : भूल भुलैया 3 ने बड़े पर्दे पर एंट्री मार ली है, और फिल्म दर्शकों को अपने जादू से काफी इंप्रेस भी कर रही है। रिलीज के बाद से ही, फिल्म को हर तरफ से तारीफें और प्यार मिल रहा है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म एक परफेक्ट फेस्टिवल धमाका बन गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 36.60 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। इस के साथ ही इसने ऐसी ओपनिंग करके इतिहास रच दिया है, और ब्रह्मास्त्र, सुल्तान जैसी बड़ी हिट्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो सुपर हिट भूल भुलैया 2 से है। उनके साथ तृप्ति डिमरी, ओरिजिनल मंजुलिका (विद्या बालन) और उनकी पार्टनर इन क्राइम यानी माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी। अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।