जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय कुमार उर्फ लड्डू, पुत्र जगदेव सिंह निवासी एच. 50 हरदयाल नगर मोटरसाइकिल चोरी करने में शामिल है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लड्डू चोरी के मोटरसाइकिल, होंडा ट्विस्टर रंग काला, नंबर (पीबी08-सीसी-2041) इक्हरी पुली, जालंधर में बेचने के इरादे से एक ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी हरकत में आई और आरोपी को मौके पर काबू कर लिया।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपी विजय कुमार के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 3 जालंधर में एफआईआर (FIR) नंबर 115, दिनांक 05.10.2024, 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 12 मामले लंबित हैं।