जालंधर में बस्ती बावा खेल नहर से मिला बच्ची का शव , फैली सनसनी

You are currently viewing जालंधर में बस्ती बावा खेल नहर से मिला बच्ची का शव , फैली सनसनी

जालंधर : जालंधर में बस्ती बावा खेल नहर से एक बच्चे का शव मिलने का मामला सामने आया है। बता दें नहर में से एक साल की बच्ची का शव बरामद किया गया है। बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया । वहां लोगों ने घटना की सूचना बस्ती बावा खेल थाने को दी। जिसके बाद थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी मुताबिक घटना दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक महिला भी कैद हो गई है। सीसीटीवी के फुटेज में सामने आया कि एक महिला बच्चे का शव लेकर नहर के पास गई, जहां पर पहले से ही एक व्यक्ति मौजूद था। इसके बाद दोनों बच्चे के शव को नहर में छोड़कर भाग गए।

वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ नहर के पास से जा रहे थे इसी बीच उन्होंने पानी देखने के लिए गाड़ी को रोका। जब वह पास गए तो वहां पर कई बच्चे पानी नें नहा रहे थे और वहीं पास में एक बच्चे का शव पड़ा था जिसे उन्होंने पहले खिलौना समझा, जब पास जाकर देखा तो वह बच्चे का शव था। नहर में नहा रहे बच्चों से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि कोई आंटी इसे छोड़ कर गई है। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu